जनपद चम्पावतशिक्षा

चम्पावत : हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बनबसा की मानषी ने किया जिला टाप

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शहीद उत्तम चंद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा मानषी भट्ट ने जिले में प्रथम और राज्य में 15वें स्थान पर रहीं। वह भविष्य में शिक्षा क्षेत्र से देश की सेवा करना चाहतीं हैं। मानषी के पिता माधवानंद भट्ट शहीद उत्तम चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं। पिछले वर्ष भी इसी स्कूल की छात्रा ने हाईस्कूल में जिला टॉप किया था।
मानषी के राज्य की श्रेष्ठता सूची में पंद्रहवें स्थान पर आने से स्कूल समेत माता-पिता का नाम रोशन हुआ है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी, विद्यालय के प्रबंधक रंदीप पोखरिया, अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, कोषाध्यक्ष सुभाष थपलियाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, ललित वर्मा, पूर्व प्रबंधक हेमेंद्र सिंह रावत, स्कूल की भूदाता शहीद उत्तम चंद की वीरांगना सरस्वती चंद आमा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बंशीधर उपाध्याय आदि ने बधाई दी है।

Ad

बनबसा की हिमानी का भी शानदार प्रदर्शन
बनबसा। पूर्णागिरि इंटर कॉलेज का इंटरमीडिएट कला वर्ग का परीक्षाफल 94.36 प्रतिशत और विज्ञान वर्ग का 65 प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में हिमानी बोरा ने 86.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले में छठा स्थान पाया जबकि हाईस्कूल में हिमानी राज्य में 22वीं स्थान पर रहीं थीं। विद्यालय में हिमानी, अभिषेक धामी, रमन पहले तीन स्थानों पर रहे। कला वर्ग में नेहा सैनी 75.2, महेश चंद 70, अनुराग 67. 8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पहले तीन स्थानों पर रहे। हाईस्कूल का परीक्षाफल 50.96 प्रतिशत रहा। प्रतिभा 68.6, वासिफ 67.4, अनुशिका 66.27 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। जीजीआईसी बनबसा का इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के 34 परीक्षार्थी पास हुए। इनमें से 12 प्रथम, 17 द्वितीय, पांच तृतीय श्रेणी में पास हुए। अंजलीकांत ने 76 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉप किया। हाईस्कूल में नौ छात्राओं में से आठ ने सफलता पाई। एक छात्रा ने प्रथम, सात ने द्वितीय श्रेणी पाई। एक छात्र अनुत्तीर्ण रहा। शारदा इंटर कॉलेज का इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 79.4 प्रतिशत रहा। 34 में से एक छात्र प्रथम, 15 द्वितीय, 11 तृतीय श्रेणी में पास हुए। सात छात्र अनुत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल का परीक्षाफल 59.45 प्रतिशत रहा। इसमें 37 परीक्षार्थियों में से एक प्रथम, 13 द्वितीय, आठ तृतीय रहे। 15 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए।

Ad