जनपद चम्पावत

चम्पावत # मायके गई नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। करीब दो सप्ताह पूर्व शादी के बंधन में बंधी एक नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। नवविवाहिता की मौत उसके मायके में हुई है। परिजनों का कहना है कि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव कफलांग निवासी 19 वर्षीय राधिका उर्फ रेनू जोशी पत्नी महेश जोशी की बीते 31 जनवरी को शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन बाद वह अपनी दोस्त की शादी में शिरकत करने अपने मायके कन्यूड़ा चली गई थी। मृतक नव विवाहिता के पति महेश के मुताबिक शुक्रवार सुबह मायके में उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और वह बेहाश हो गई। नवविवाहिता की हालत में सुधार करने के लिए परिजनों ने झाड़-फूक का सहारा भी लिया लेकिन जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे अस्पताल के ले आए। कन्यूड़ा से करीब छह किमी पैदल चलकर परिजन उसे अस्पताल को लाए मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

Ad Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड