चम्पावत : बेकरी में लगी भीषण आग, व्यापारी को हुआ लाखों का नुकसान
चम्पावत। जीआईसी रोड स्थित बेकरी में शुक्रवार की रात आग लग गई। जिससे बेकरी स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। व्यापार मंडल के नेताओं ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया गया और व्यापारी को ढांढस बंधाते हुए मदद का भरोसा दिलाया।
चम्पावत में शहीद राहुल सिंह रैंसवाल इंटर कॉलेज के गेट के समीप खेतीखान के पोखरी निवासी मनोज सिंह बोहरा ‘बोहरा बेकर्स’ नाम से दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे तक कार्य करने के बाद हमेशा की तरह दुकान में ताला लगाकर वे पास में अपने कमरे में चले गए। रात में किसी समय दुकान में आग लग गई। जिसका किसी को पता नहीं चल सका। सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दुकान से धुंआ उठते हुए देखा तो मनोज को फोन कर इसकी जानकारी दी। आनन फानन में दुकान में पहुंचे मनोज व उसके परिजनों ने दुकान का शटर खोला तो अंधर धुंआ ही धुंधा था। भीतर का नजारा देखकर वे अवाक हो गए। तब आग काफी हद तक बुझ चुकी थी। हल्की फुल्की आग को पानी डाल कर बुझाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं व्यापार मंडल के नेताओं ने भी नुकसान की जानकारी ली और मनोज को हौसला बंधाया। साथ ही मदद का भरोसा भी दिया। मनोज बोहरा ने बताया कि आग से कच्चा व तैयार माल के साथ ही डीप फ्रिजर, बेकरी का सामान बनाने वाली मशीनें, ओवन, काउंटर व दुकान में रखा लगभग सारा सामान जल गया है। जिससे उन्हें आठ से दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। क्योंकि दुकान में किसी अन्य तरह से आग लगने किसी तरह की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।