जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : एक साल से गैर हाजिर हैं मास्टर साहब, विभाग ने लगा दी चुनाव ड्यूटी, अब निलंबित किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट विकासखंड के एक मास्टर साहब करीब एक साल से गैर हाजिर चल रहे हैं। स्कूल नहीं पहुंचने पर उन्हें अब तक विभाग ने तीन नोटिस भी भेजे हैं। जिसका उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। बावजूद इसके गैर हाजिर चल रहे शिक्षक की ड्यूटी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में भी लगा दी। फिर भी शिक्षक ने आमद दर्ज नहीं कराई। थकहार कर अब विभाग ने उनका निलंबन कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बाराकोट विकासखंड के पांचपीपल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक खीमेंद्र सिंह रौतेला को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारी प्रथम बनाया गया था। 19 मार्च को प्रथम प्रशिक्षण हुआ, लेकिन शिक्षक गैर हाजिर रहा। 21 मार्च को शिक्षा विभाग ने नोटिस भेज तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया, मगर शिक्षक का कोई जवाब नहीं मिला। चम्पावत के मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि लंबे समय से गैर हाजिर शिक्षक को पिछले साल मई में भी दो नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उनका भी कोई जवाब नहीं मिला। अंततः अब विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है और निलंबन की जानकारी भी उनके पते पर भेजी गई है। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि शिक्षक ने अब तक भेजे किसी भी पत्र को न तो रिसीव किया है और नहीं जवाब दिया है। अलबत्ता शिक्षक का वेतन रोका गया है। वहीं शिक्षक की गैर हाजिरी से स्कूल की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।