चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : कैंटर के केबिन और टायर के बीच में फंसा मैकेनिक, पुलिस ने मशक्कत कर बचाई जान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोमवार को सड़क किनारे खड़े कैंटर को ठीक कर रहा मैकेनिक अचानक कैंटर के केबिन और टायर के बीच में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कोतवाली पुलिस को डीसीआर से सूचना मिली कि मादली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पाया कि वाहन संख्या यूपी26टी/2365 कैन्टर खराब स्थिति में सड़क के किनारे खड़ा था। जिसमें मैकेनिक प्रेम सिंह पुत्र देव सिंह निवासी खटीमा कैन्टर के केबिन को उठाकर ठीक करने का कार्य कर रहा था। वाहन के अचानक चल जाने के कारण केबिन नीचे बैठ गया। जिससे मैकेनिक प्रेम सिंह कैन्टर के केबिन व आगे के टायर के बीच में फंस गया। कैन्टर रोड के नीचे लटक गया। जिसे एसडीआरएफ व थाना कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा दो जेसीबी मशीनों की मदद ठीक किया गया। कटर से केबिन की बॉडी काटकर मैकेनिक प्रेम सिंह को सकुशल बाहर निकालकर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय चम्पावत भेजा। पुलिस की त्वरित कार्यवाही व सुझबूझ की स्थानीय जनता ने प्रशंसा की। राहत व बचाव कार्य में कोतवाल योगेश उपाध्याय के साथ ही एएसआई प्रदीप जोशी, एएसआई नरेन्द्र सिंह नेगी, हे0का0 भुवन वर्मा, नवीन राम, बलवन्त सिंह, रविन्द्र गिरी, पुलिस लाइन के एएसआई प्रेमराम, एसडीआरएफ की टीम से एसआई डूंगर सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह बिष्ट, राम सिंह, किशोर सिंह, अमित मिश्रा आदि शामिल रहे।

Ad