जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पेड़ पर चढ़ कर जताया विरोध, आंदोलन को पूर्व विधायक का मिला समर्थन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बेमियादी हड़ताल शुरू किए जाने के बाद भी मांगों को लेकर सुनवाई न होने से नाराज आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सोमवार को सांकेतिक रूप से पेड़ पर चढ़ कर गुस्से का इजहार किया। चम्पावत जिले में चम्पावत, बाराकोट और टनकपुर आंगनबाड़ी वर्कर्स तहसील परिसरों में धरना प्रदर्शन कर रही हैं। हड़ताल के चलते जिले के सभी 681 केंद्रों में 19 फरवरी से आंगनबाड़ी केंद्र में ताले लटके पड़े हैं।

टनकपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स के समर्थन में धरने पर बैठे पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल।

आगनबाड़ी वर्कर्स ने रोजाना 600 रुपये का मानदेय, रिटायरमेंट के बाद दो लाख रुपये देने, टेक होम राशन ढुलान को केंद्र तक पहुंचाने की राशि देने, मोबाइल फोन व रिचार्ज किए जाने, विभागीय कार्यों के लिए यात्रा भत्ता देने सहित कई मांगों को लेकर 19 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर हैं। बाराकोट की ब्लॉक अध्यक्ष दमयंती वर्मा और उपाध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने 22 वें दिन कार्य बहिष्कार जारी रखा। वहीं तुलसी जोशी और शोभा बोहरा पेड़ पर चढ़ गईं। जानकी जोशी प्रेमा बोहरा, तुलसी बिष्ट, परमेश्वरी सहित कई कार्यकर्ताएं मौजूद थीं।

वहीं चम्पावत में भी कुछ वर्कर्स पेड़ पर चढ़ीं। यहां प्रदेश उपाध्यक्ष विमला पनेरु के नेतृत्व में तहसील परिसर में विरोध जताया गया। सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल के साथ ही लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है। प्रदर्शन करने वालों में रेखा बोहरा, पुष्पा मेहर शोभा पांडे, शांति गोस्वामी लीला जोशी, हेमा जोशी शशिप्रभा, भुवनेश्वरी, प्रेमा सरोज तड़ागी, सुनीता पांडे, माया आदि शामिल रहीं।

टनकपुर। जनपद के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में भी आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन जारी रहा। मां पूर्णागिरि तहसील कार्यालय के प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी वर्कर्स को पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का भी साथ मिला। सोमवार को पूर्व विधायक खर्कवाल ने धरना स्थल पहुंच कर आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद बडेला, विधानसभा अध्यक्ष सूरज मिश्रा, दीपक बेलवाल, सौरभ गिरी आदि ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।