चम्पावत : गुरुकुलम की महक ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया जिला टॉप

चम्पावत/लोहाघाट। खूनाबोहरा स्थित गुरुकुलम एकेडमी की इंटर की छात्रा महक राय ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में चम्पावत जिला टॉप किया है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। खास बात यह रही है कि उन्होंने ये अंक कला संकाय के विषयों के साथ हासिल किए हैं। इतिहास में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने के साथ ही राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और शारीरिक शिक्षा में उन्हें 98-98 प्रतिशत नंबर पाए हैं। पिता नवल किशोर राय दुकानदार हैं, जबकि मां तनुजा राय गृहणी। महक राय कठिन विषयों को अधिक समय देती थीं। 3-R (reading, writing & revision) के फार्मूले के साथ निरंतर पढ़ाई कर उन्होंने ये सफलता हासिल की है। महक कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा स्कूल के गुरुओं को देती हैं।

