चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतममनोरंजन

चम्पावत: ‘मेरो काली कुंमू’ गीत का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया विमोचन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अपनी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक पहचान वाले चम्पावत जिले की खूबियों को बताने वाले गीत ‘मेरो काली कुंमू’ का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। कुमाऊंनी में गाए गए इस गीत का विमोचन 22 दिसंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में किया गया। चंद्रकांत खोलिया द्वारा लिखे गीत को मधुसूदन जोशी ने स्वर दिया है।

चंद्रकांत खोलिया व मधुसूदन जोशी ने बताया है गीत में उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ मां पूर्णागिरी धाम, गोल्ज्जू महराज, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी द्वारा स्थापित अद्वैत आश्रम मायावती, मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्रीरीठासाहिब, परमाणु युग में पाषाण युद्ध के लिए विख्यात बाराही धाम देवीधुरा की कोख में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक मंदिरों व पौराणिक स्थलों का जिस अंदाज में चित्रण किया गया है उसे देखते हुए जो भी व्यक्ति इन गीतों को सुनेगा उसका रुख जिले की और होने लगेगा। गीत के विमोचन अवसर पर सीएम के विधायक प्रतिनिधि व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष ललित देउपा आदि मौजूद रहे।