चम्पावत : दुग्ध उत्पादकों को पहली मार्च से मिलेगा प्रति लीटर दो रुपये अतिरिक्त मूल्य
चम्पावत। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंगलवार को जूप स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य दुग्धशाला, छुरपी निर्माण स्थल, चिलिंग प्लांट, दुग्ध परीक्षण लैब और कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने दुग्ध संघ की ओर से 754.09 लाख रुपये की लागत से किए जा रहे डेयरी विस्तारीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए एक मार्च से वर्तमान दुग्ध क्रय दर 40 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। दुग्ध उत्पादकों की ओर से दुग्ध मूल्य बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही थी।
दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। कहा गोट वैली प्रोजेक्ट सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, इसलिए जिले के सभी किसानों को इसकी पूरी, बेहतर जानकारी होनी चाहिए। किसानों को गोष्ठियों के साथ ही विभिन्न माध्यमों से गोट वैली प्रोजेक्ट के बारे में जागरूक एवं प्रेरित किया जाए और इच्छुक किसानों को चिन्हित कर उन्हें लाभांवित करें। उन्होंने संस्था में तैयार किए जा रहे आंचल पहाड़ी घी और छुरपी की प्रशंसा की। इससे पहले दुग्ध विकास मंत्री के दुग्ध संघ पहुंचने पर अध्यक्ष पार्वती देवी एवं नामित सदस्य कृष्णानंद जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सहायक निदेशक सुनील अधिकारी, प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी, राकेश शर्मा, मोहन चंद्र पुजारी, नीलाधर बिनवल, भूधर जोशी, दीपा गहतोड़ी, मनोज बोहरा आदि मौजूद रहे।
मुख्य बाजार में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
चम्पावत। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंगलवार की सुबह गोलज्यू मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। उसके बाद उन्होंने मुख्य बाजार में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। मुख्य बाजार में राज्य आंदोलनकारी दीपक तडागी लारा एवं पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा के प्रतिष्ठान के आगे पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और फरियादी मौजूद रहे।