चम्पावत : खनिज न्यास निधि से सुधरेंगे अस्पताल व स्कूलों के हालात, जिले के तीन आईसीयू में होगी 30 नर्सों की तैनाती
चम्पावत। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी। इस निधि से जिले के 32 विद्यालयों का जीर्णोधार, रंग रोगन, विद्युतीकरण, मरम्मत आदि कार्यों के साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों में 45 शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसी प्रकार जिले के जिला चिकित्सालय चम्पावत, उप जिला चिकित्सालय टनकपुर तथा लोहाघाट में आईसीयू संचालन के लिए 30 नर्सिंग स्टाफ के अतिरिक्त वार्ड बॉय भी तैनात किए जाएंगे। इसी प्रकार 30 गांव में मौन पालन कर औद्योनिकी क्षेत्र में स्वरोजगार भी मुहैया कराया जाएगा व पॉलीहाउस भी स्थापित किए जाएंगे।
यह निर्देश देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी विभागों को एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार कर खनन विभाग को उपलब्ध कराने को कहा। एक सप्ताह में विभागों को धनराशि भी उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक में जिले के 32 उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत, रंग रोगन आदि कार्यों के लिए 2 करोड़ 36 लाख 32 हजार रुपए, 10 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 89 लाख 35 हजार रुपए स्वीकृत करने के साथ ही 45 अध्यापकों को आउट सोर्स पर खनन न्यास निधि से रखने की समिति द्वारा सहमति दी गई है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा सुविधाओं के लिए 46 लाख 83 हजार रुपए स्वीकृत के साथ ही 30 नर्सों की तीनों आईसीयू में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त चल्थी स्वास्थ्य केंद्र के भवन की मरम्मत करने को शीघ्र ही अपर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र मरम्मत की जाएगी।
इसी के साथ ही राजकीय पशु चिकित्सालय चल्थी के भवन की भी मरम्मत की जाएगी। उद्यान विभाग को विभिन्न खनन प्रभावित गांव में पालीहाउस निर्माण, घेरबाड़, सिंचाई टैंक निर्माण, फल पौध बीज आदि वितरण हेतु 4 करोड 41 लाख 63 हजार स्वीकृत किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग को भी खनन न्यास निधि से लगभग 4 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। इस हेतु जिलाधिकारी ने विभाग को एक सप्ताह में फोटोग्राफ सहित सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। इसके अतिरिक्त विभिन्न खनन क्षेत्रों में मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित किए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों के सिंचाई, नहर, गूल की मरम्मत व निर्माण का कार्य भी किया जाएगा। इस हेतु विभाग प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता व बैठक कर क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त खनन प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट भी लगाई जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना हेतु शीघ्र प्रस्ताव भेजे। प्राथमिक पाठशाला दयूरी (dyuri), बेलखेत में बाढ़ सुरक्षा के कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किए जाएंगे। इस हेतु सहमति बनी। राजकीय नवोदय विद्यालय में विभिन्न कार्यों हेतु 31 लाख स्वीकृत किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, खनन अधिकारी काजिम खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व खनन क्षेत्रों से आए ग्राम प्रधान व समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।