चंपावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत : मंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटेगा नदारद रहने वाला स्टाफ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के सीमांत मंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ को हटाया जाएगा। पीएचसी में नए स्टाफ की तैनाती होगी। एक अक्तूबर को कारी गांव में वाहन दुर्घटना के दौरान रात के समय घायलों को प्राथमिक इलाज मिलने में दिक्कत हुई थी। उस दिन स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मी केंद्र से नदारद थे। मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद विभाग ने पूरे स्टाफ को हटाने का निर्णय लिया है। जिले में स्वास्थ्य केंद्रों में नदारद रहने वाले अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों का अब लगातार औचक निरीक्षण किया जाएगा।

जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मी अक्सर अपने कार्यस्थल पर नहीं मिलते हैं। ये बातें कई बार अफसरों के औचक निरीक्षण के दौरान उजागर हुई हैं। ऐसे कर्मियों के खिलाफ विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करेगा। इसके लिए विभाग पहले स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। इसके लिए विभाग ने रूपरेखा तैयार कर ली है। आला अधिकारी ही स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नहीं मिलते थे। विभाग ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि मंच में चिकित्सक समेत सात स्वास्थ्यकर्मी घटना के दिन मौजूद नहीं थे। उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। वहां नया स्टाफ भेजा जाएगा। एसीएमओ को जांच के आदेश दिए गए हैं।