चम्पावत : विदेशी प्रजाति के 100 से ज्यादा सेब के पौधे सूखे
चम्पावत। मंच तामली रोड पर स्थित ग्राम कठनौली, मौनपोखरी के महर गार्डन में सेब के विदेशी प्रजाति के 4000 से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। काश्तकार भीम सिंह महर ने बताया कि लगातार पड़ रही तेज धूप व पानी की कमी से उनके बगीचे में लगे पौधे एक-एक कर सूखते जा रहे हैं। काश्तकार महर की ओर से करीब 10 नाली भूमि में सेब के पौधे लगाए गए हैं। काश्तकार महर ने बताया कि अब तक 100 से ज्यादा सेब के पौधे सूखते हुए जड़ से उखड़ गए हैं। उन्होंने प्रशासन से बगीचे का मुआयना कर उचित मुआवजे की मांग की है। बताया कि उन्होंने अपने बगीचे में ग्रेनि रिमथ, किंग रोट, जैरो माइन, रैड विलोकस, सुपर चीफ, रैड लम गाला, गेल गाला, डार्क वैरन गाला, मेमा गोल्ड और रैड लव सहित विभिन्न प्रजाति के विदेशी पौधे लगाए हैं। हिमांचल से मंगाया बीज भी इस बार ठीक समय पर बारिश नहीं होने से बेकार हो गया है। पेड़ों में फंगस लग गया है पानी की कमी से दवाई भी नहीं डाल पा रहे हैं।