चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सांसद टम्टा ने कठाड़ गांव के होम स्टे में किया रात्रि विश्राम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चम्पावत जनपद के ​​मायावती आश्रम में आने के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सांसद अजय टम्टा बुधवार को चम्पावत पहुंचे। उन्होंने कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ मायावती आश्रम व लोहाघाट क्षेत्र में जाकर तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद वे जिला मुख्यालय आए। बुधवार का रात्रि विश्राम उन्होंने चम्पावत के दूरस्थ ग्राम तामली रोड ​स्थित कठाड़ में काश्तकार लक्ष्मण सिंह महर के होम स्टे में किया। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन भी किया। इससे पहले लक्ष्मण सिंह के पुत्र पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पारस महर ने सांसद को मत्स्य तालाब और पोल्ट्री फार्म का दौरा भी कराया। इस दौरान सांसद ने होम स्टे की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। साथ ही कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को होम स्टे योजना का लाभ लेना चाहिए, ताकि वे गांव में ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, रवीन्द्र तड़ागी, विकास साह आदि मौजूद रहे।

Ad