जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत : जिला अस्पताल में बनेगा 1496.35 लाख का बहुउद्देशीय भवन, 786.45 लाख की कार पार्किंग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अड़चन बन रही भवन की कमी का समाधान जल्द होगा। इसके लिए 1496.35 लाख रुपये की लागत से बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं अस्पताल परिसर में 786.45 लाख रुपये की लागत से आधुनिक कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
बहुउद्देशीय भवन और कार पार्किंग के लिए शासन की मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीण निर्माण विभाग (आरईएस) की ओर से आगणन (इस्टीमेट) तैयार कर स्वास्थ्य निदेशालय को भेजा गया है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी ने बताया ​है​ कि बहुउद्देशीय भवन और कार पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में ही शासन को प्रेषित कर दिया था। जिसे अब मंजूरी मिल गई है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल के अनुसार जिला अस्पताल में कार पार्किंग का निर्माण होने से जहां मरीजों और तीमारदारों को वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी वहीं बहुउद्देशीय भवन का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण के लिए किया जा सकेगा। ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई कमलेश जोशी ने बताया है कि विभाग की ओर से जिला अस्पताल परिसर में बहुउद्देशीय भवन निर्माण के लिए 1496.35 लाख रुपये और कार पार्किंग निर्माण के लिए 786.45 ला रुपये का आगणन तैयार किया गया है। शासन की अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

बहुउद्देशीय भवन में बनेंगे ऑपरेशन थियेटर और जांच केंद्र
चम्पावत। जिला अस्पताल में प्रस्तावित बहुउद्देशीय भवन का उपयोग ओपीडी चलाने के साथ ही ऑपरेशन थियेटर समेत अन्य सुविधाओं के लिए किया जा सकेगा। इसके अलावा बहुउद्देशीय भवन के अन्य कमरों में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी, पैथोलॉजी सहित अन्य जांचें भी की जाएंगी।