चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : 5.32 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने सालवनी जंगल से एक युवक को 5.32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से इस धंधे में लिप्त तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सालवनी के जंगल से वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर के नेतृत्व में गठित टीम ने अर्जुन सक्सेना उम्र 22 वर्ष निवासी लाल इमली पड़ाव, नियर तहसील वार्ड नंबर 7, टनकपुर को 5.32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। इससे पहले उसके खिलाफ FIR.NO. 63/2025 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट व FIR.NO. 07/2021 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसएसआई के साथ हैड कांस्टेबल कमल कुमार, जगवीर सिंह आदि शामिल रहे।

Ad

Ad Ad