चम्पावत पालिका कराएगी सतही पार्किंग का निर्माण, बोर्ड बैठक में लगी मुहर

चम्पावत। चम्पावत नगरपालिका क्षेत्र में सतही पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पार्क, नाला निर्माण और सीसी सड़कों का कार्य किया जाएगा। यह प्रस्ताव पालिका की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पास हुए हैं।

सोमवार को पालिका सभागार में चेयरमैन विजय वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन ईओ एके वर्मा ने किया। बैठक से पूर्व वित्तीय 2023-24 का बजट पारित किया गया। इसके अलावा पालिका के आय व्यय पर चर्चा की गई। यहां 15वें वित्त टाइड व अनटाइड ग्रांट की अंतिम किस्त के उपयोग से संबंधित प्रस्ताव पास किए गए। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि सभासदों व सदस्यों की सर्वसम्मति से पालिका के विकास का खाका तैयार किया गया है। जिसमें क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पार्कों के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ। इसके अलावा विभिन्न आंतरिक क्षतिग्रस्त मार्गों के पुर्ननिर्माण व सुरक्षात्मक कार्य करने, पालिका क्षेत्र में नाला निर्माण कर पानी की निकासी के लिए उचित कदम उठाने जाम से निजात पाने को सतही पार्किंग का निर्माण करने सीसी सड़कें बनाने समेत अन्य तमाम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में सिटी मैनेजर महेश चौहान, पालिका के लेखाकार जगदीश लाल साह, सभासद लोकेश पुनेठा, रोहित बिष्ट, मोहन भट्ट, कलावती देवी, कविता, नंदन तड़ागी, नामित सभासद कैलाश पांडे, प्रदीप भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
