जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत : ऐलबेंडाजोल दवा खिलाकर मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले में स्कूली बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाकर मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान के नेतृत्व में आज 10 सितंबर को जनपद चम्पावत के सभी शिक्षण संस्थानों और आगनबाड़ी केंद्रों में कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई गई।

जिला स्तर पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी पाटी में सीएमओ डॉ. चौहान ने बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके अलावा जनपद के चारों विकासखंडो में प्रभारी चिकित्साअधिकारी और ब्लॉक कार्यक्रम इकाइयों के माध्यम से शिक्षण संस्थानों और आगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। सीएमओ ने बताया कि अगर कोई बच्चा आज शिक्षण संस्थान या आंगनबाड़ी केंद्रों में किसी वजह से अनुपस्थित रहता है, तो उसे मॉप-अप दिवस पर दवा दी जाएगी। मॉप अप दिवस का आयोजन 18 और 19 सितंबर को अभियान चलाकर किया जायेगा।