जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत: सिंगल बैरल 12 बोर की बंदूक से पड़ोसी को कुत्ते को कर दिया ढेर, मुकदमा दर्ज, बंदूक का लाइसेंसधारी भी आएगा कार्रवाई की चपेट में

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के विकास खंड लोहाघाट के चौड़ाढेक गांव में एक पालतू कुत्ते को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कहा जा रहा है कि आपस में लड़ रहे कुत्तों को अलग करने के लिए गोली चलाई गई थी। पुलिस का कहना है कि बंदूक का लाइसेंस जिसके नाम पर है, उस पर भी कार्रवाई होगी।
लोहाघाट पुलिस के अनुसार गत आठ फरवरी की देर शाम को बिशंुग क्षेत्र के चौड़ाढेक से पुलिस की 112 आपात सेवा पर कुत्ते को गोली मारने की सूचना मिली थी। इस पर बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और एक खेत से कुत्ते के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और मालिक सूरज सिंह ढेक को सौंप दिया। बताया गया है कि गोली मारने के आरोपी विमल सिंह निवासी चौड़ाढेक के पास से सिंगल बैरल 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी कब्जे में ले ली गई है। उन्होंने बताया कि बंदूक आरोपी विमल के भाई निर्मल सिंह के नाम पर थी। पुलिस ने विमल के खिलाफ आईपीसी की धारा 428, 3/57 आयुध (आर्म्स) अधिनियम और 3/11ठ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि गोली चलाने वाले के भाई पर भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दो कुत्ते आपस में झगड़ रहे थे। उनको शांत कराने के लिए विमल सिंह ने सूरज सिंह के कुत्ते पर गोली चलाई थी। जिसमें सूरज की सिंह ढेक के पालतू कुत्ते की मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद कर रहे हैं।