चम्पावत : एनएच फिर हुआ बंद, तीन जगह आया है मलवा
चम्पावत। शुक्रवार तड़के से हो रही भारी बारिश के चलते टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि डेंजर जोन स्वांला के साथ ही टिपनटॉप और बस्टियागूंठ में मलवा आया है। जिससे आवाजाह पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं पूर्णागिरि मार्ग भी बंद है। मलवा आने की वजह से वैकल्पिक सिप्टी छतकोट मार्ग बंद है।
7 सितंबर की अपराह्न से खुला टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज 12 सितंबर की सुबह से एक बार फिर बंद हो गया है। 11 सितंबर की रात से हो रही बारिश से एनएच टनकपुर से चम्पावत के 75 किलोमीटर हिस्से में 3 (स्वांला, टिपनटॉप और बस्टियागूंठ) जगह मलवा आने से बंद है। इससे पहाड़ और मैदान के बीच वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों भारी मलवा आने से एनएच 29 अगस्त से लगातार 9 दिन तक बंद था। इसके अलावा चार अन्य रोड भी बंद हैं। पूर्णागिरि मार्ग (टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़), अमोड़ी- छतकोट और गल्लागांव- देवलीमाफी मोटर मार्ग भी बंद हैं।