चम्पावत : इंडस नेशनल स्कूल पहुंचा नार्वे का दंपति, बच्चों के लिए शैक्षिक मनोरंजक गतिविधियों पर की चर्चा
चम्पावत। स्थानीय इंडस नेशनल स्कूल में ‘एजुकेशन विथ फन एंड एक्टिविटी’ कार्यक्रम के अंतर्गत नार्वे से मिस्टर सिंद्रे और मिसेज इंग्रिड सिंद्रे पहुंचे और स्कूल की गतिविधियों से अवगत हुए। उन्होंने बच्चों से बातचीत करने के साथ ही शिक्षकों के साथ बच्चों के लिए शैक्षिक मनोरंजक गतिविधियों पर चर्चा की।
गुरुवार को स्कूल पहुंचे नार्वे के दंपति ने बच्चों के साथ बात चीत की गई तथा बच्चों के द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों को सराहा गया। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों के साथ एक शिक्षण अधिगम को प्रभावी बनाने के तरीकों पर एक सत्र आयोजित किया गया। जिसमें उनके द्वारा शिक्षकों के साथ अपने अनुभव और कार्यों को साझा किया। स्कूल प्रशासन और बच्चों में अति उत्साह का माहौल था। इस कार्यक्रम में इंडस नेशनल स्कूल से गरिमा लडवाल, डॉ. भुवन चंद्र जोशी, नीरज जोशी, महेश ढेक, ममता पांडे, संगीता अग्रहरी, योगेश उप्रेती, अमित तड़ागी, निशा तडागी आदि मौजूद रहीं। मालूम हो कि नार्वे का सिंद्रे दंपति उत्तराखंड में 20 वर्षों से कार्य कर रहा है। वे टीचिंग और लैंग्वेज संबंधित कार्यों बढ़ावा दे रहे हैं।