चम्पावत : … अब लोहाघाट के कोलीढेक में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास
लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र वाले चम्पावत जिले में कुछ अराजकतत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। पहले इस तरह की शिकायत सीएम के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के टनकपुर नगर से सटे ग्राम मनिहारगोठ से आई थी, अब लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में लोहाघाट नगर के समीप स्थित ग्राम कोली ढेक से आ रही है।
लोहाघाट नगर से सटे ग्राम कोलीढेक की मदीना मस्जिद गेट के पास अराजक तत्वों की नारेबाजी और अभद्र टिप्पणी पर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग उठाई। कोलीढेक की ग्राम प्रधान सबर जान और सदर जावेद के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि कोलीढेक की मदीना मस्जिट के गेट में जुमे की नमाज के वक्त बाइक सवार कुछ अराजक तत्वों ने नारेबाजी और अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि वह अराजक तत्व लोहाघाट से खेतीखान की ओर जा रहे थे। उन्होने प्रशासन से हर शुक्रवार को 12 से तीन बजे तक सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई। जिससे कि वह नमाज सही तरीके से कर सकें। मालूम हो कि कुछ दिन पहले चम्पावत जिले के ही टनकपुर के मनिहारगोठ में अराजकतत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया था। वहां पुलिस ने फ्लैग मार्च करने के साथ ही कार्यवाही करने की बात कही थी, लेकिन अब तक टनकपुर पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।