नवीनतम

चम्पावत : अब वन संपदा की चोरी करने वालों की खैर नहीं, डीएफओ सीसीटीवी के माध्यम से बैरियरों पर रखेंगे नजर

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वन विभाग ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी बैरियर के आसपास सीसीटीवी लगा दिए हैं। इससे वन संपदा की चोरी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही डीएफओ अपने कार्यालय से बैरियर पर नजर रख सकेंगे।

Ad

चम्पावत जिले में कुल 80549.10 हेक्टेयर वन क्षेत्र हैं। लंबा क्षेत्र होने और कार्मिकों की कमी की वजह से वन संपदा चोरी की वारदातों पर नियंत्रण रखना चुनौती है, लेकिन अब विभाग लकड़ी और लीसा की चोरी को आसानी से पकड़ सकेगा। वन विभाग के बैरियर पर होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना से लेकर गुजरने वाले वाहनों को अपने कार्यालय में बैठे वन विभाग के अफसर देख सकेंगे। गच्चा देकर रफूचक्कर होने वाले ट्रक, जीपों को दबोचने के लिए टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर बैरियर के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। इन सीसीटीवी को डीएफओ और एसडीओ के मोबाइलों से कनेक्ट किया गया है, ताकि विभागीय उच्चाधिकारी बैरियरों की गतिविधियों पर नजर रख सकें। डीएफओ आरसी कांडपाल का कहना है कि चम्पावत वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले बैरियरों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। इससे न केवल वन संपदा की चोरी पर लगाम लगाने में आसानी होगी, बल्कि यहां होने वाली अन्य वारदातों का सुराग लगाने में भी मदद मिलेगी।

इन स्थानों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी : टनकपुर लीसा डिपो, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया, चल्थी, बनलेख, मोस्टा और मोरनौला।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड