जनपद चम्पावत

चम्पावत: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों को दिलाई गई शपथ

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने को भारत सरकार द्वारा देश के 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिनमें चम्पावत जिला भी शामिल है। अभियान के तहत समाज में फैल रहे नशे की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही नशे की लत के शिकार हो चुके व्यक्तियों को नशे से दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार से काउंसलिंग के साथ ही उनका उपचार भी किया जाएगा।
जनपद चम्पावत में आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। नशे के प्रति जन जागरूकता अभियान में जहां एक और विभिन्न विभागों द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है, वहीं इस अभियान में एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ ही विभिन्न संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने विकास भवन सभागार में नशे के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत जीजीआईसी लोहाघाट, जीआईसी चम्पावत एवं यूनिवर्सल स्कूल के एनसीसी कैडेटों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई। उन्होंने एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी को भी नशे करते हुए पाते हैं या कोई नशे के गिरफ्त में हो तो उन्हें नशा न करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें और इस प्रकार की घटना की सूचना तत्काल पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 में देकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति के साथ ही स्वच्छता अभियान में भी अपना सहयोग देकर नशा मुक्त एवं स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत, डीडीओ एस के पंत, डीपीआरओ राम पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस रावत व अन्य उपस्थित रहे।

Ad
Ad