जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट: दिल्ली से लोहाघाट आ रही बस आधी रात को रास्ते में हुई खराब, तीन घंटे भूखे प्यासे फंसे रहे यात्री

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। दिल्ली से लोहाघाट आ रही रोडवेज की बस ने आधी रात को रास्ते में यात्रियों को धोखा दे दिया। जिससे बस में सवार लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्री तीन घंटे तक भूखे प्यासे फंसे रहे। रोडवेज बस गढ़मुक्तेश्वर में खराब हो गई थी।

जानकारी के अनुसार 8 अगस्त गुरुवार को उत्तराखंड परिवहन निगम लोहाघाट डिपो की बस शाम के 8 बजे 23 यात्रियों को लेकर आनंद विहार से लोहाघाट को रवाना हुई थी। लगभग 100 किलोमीटर चलने के बाद रात के लगभग 10 बजे गढ़मुक्तेश्वर के पास बस खराब होकर खड़ी हो गई। सुनसान जगह में खराब हुई बस को चालक हरिश्चंद्र ठीक करने के काफी प्रयास किए, लेकिन गड़बड़ी ठीक नहीं हो सकी। लगभग तीन घंटे तक यात्री भूखे प्यासे रात के अंधेरे में बीच रास्ते में फंसे रहे। यात्रियों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। बस के बीच रास्ते में खड़े होने से यात्रियों में काफी आक्रोश था। यात्रियों ने कहा वह किराया देकर सुरक्षित यात्रा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में यात्रा करते हैं और बस इस तरह बीच रास्ते में खड़ी हो जाती है। करीब 3 घंटे के बाद रात के 12:30 बजे परिचालक आत्म प्रकाश द्वारा पीछे से आ रही लोहाघाट डिपो की दूसरी बस में यात्रियों को बैठाया, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई। वहीं चालक व परिचालक को बीच रास्ते में रात काटनी पड़ी। लोगों का कहना है कि रोडवेज की बसें आए दिन रास्ते में खराब हो रही हैं। इससे परिवहन निगम के साथ ही सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। बावजूद इसके सरकार निगम को नई बसें देने की दिशा में कोई कार्य नहीं कर रही है। खटारा बसों में सफर करना यात्रियों के लिए कभी भी भारी पड़ सकता है। इसको लेकर सरकार को चिंता करनी चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए।