चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : राष्ट्रीय एकता दिवस पर चम्पावत में दिखा ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राष्ट्र के लौह पुरुष, भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, जिसे पूरे देश में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, जनपद चम्पावत में शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का उत्साहपूर्ण आयोजन हुआ तथा प्रशासनिक कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई।

प्रातः 8:00 बजे बस स्टेशन चम्पावत से आरंभ हुई ‘रन फॉर यूनिटी’ का समापन पुलिस लाइन चम्पावत में हुआ। जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया और स्वयं भी नागरिकों, स्कूली बच्चों, पुलिस कर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौड़ में सम्मिलित हुए। उत्साह से भरे माहौल में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्र की एकता और सामूहिकता का सशक्त संदेश दिया। दौड़ के समापन पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए समर्पित रहा है। उनकी 150वीं जयंती हमें यह स्मरण कराती है कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण हेतु प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

Ad

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि यह दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और राष्ट्रीय सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए पुलिस और प्रशासन जनसहयोग से जिले में शांति और एकता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस प्रकार भारतीय रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी, वह सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिले के समस्त कार्यालयों, तहसीलों और विकासखंडों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
‘रन फॉर यूनिटी’ में दर्जाधारी मंत्री श्याम नारायण पांडेय, पालिकाध्यक्ष श्री प्रेम पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर दत्त पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शाह, हिमेश कलखुड़िया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, सभासद प्रेमा चिलकोटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय, कैलाश अधिकारी, भाजपा नगर मंडल महामंत्री नंदन तड़ागी, जनार्दन चिलकोटी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ललित देउपा, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, पारस महर सहित कई जन प्रतिनिधि और पुलिस, सेना, ITBP, SSB के जवान और विद्या मंदिर के स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे। जिला सभागार में अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, उप जिलाधिकारी चम्पावत अनुराग आर्या सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।