चंपावतनवीनतम

चम्पावत : अमोड़ी क्षेत्र के ऐड़ीसेरा में प्रस्तावित बिजली घर की भूमि का स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के पालबिलौन क्षेत्र की बड़ी आबादी को जल्द बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। अमोड़ी क्षेत्र के एड़ीसेरा में प्रस्तावित बिजली घर का रास्ता साफ होने के बाद संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण के बाद भूमि को सही पाया है। अब ग्राम पंचायत से भूमि हस्तांतरण होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल ऐड़ीसेरा में बिजली घर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिला मुख्यालय से 28 किमी दूर ऐड़ीसेरा ग्राम पंचायत की जमीन पर बनने वाले बिजली घर निर्माण को लेकर रविवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों, सिविल की टीम, सेकेंडरी टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने बिजली घर बनने वाली जमीन की विभिन्न तरह से जांच की। जांच के बाद बिजली घर के लिए जमीन को उपयुक्त पाया गया। बिजली घर बनने के बाद क्षेत्र की बड़ी आबादी को बिजली नियमित रूप से मिलती रहेगी। निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत की जमीन को ऊर्जा निगम को हस्तांतरित करने से लेकर स्वामित्व की प्रक्रिया ग्राम पंचायत की ओर से शुरू की जाएगी। क्षेत्र में आए दिन बिजली बाधित होने से बड़ी आबादी को दिक्कत होती थी। निरीक्षण टीम में एसडीओ संजय भंडारी, आशीष गोडवाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

75 से अधिक गांव के 20 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ
चम्पावत। ऐड़ीसेरा में बिजली घर बनने से 75 से अधिक गांव की करीब 20 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। अमोड़ी, कोट अमोड़ी, छतकोट, स्वाला, चल्थी, बेलखेत, दूधौरी, खटोली, पछनई, दियूरी, नौलपानी, सुखीढांग, झालाकुड़ी, वैला, भुम्टा, लड़ाबोरा, क्वारासिंह आदि ग्राम पंचायत इससे लाभान्वित होंगी।

अमोड़ी क्षेत्र के ऐड़ीसेरा में बिजलीघर के लिए जमीन का चयन होने के बाद रविवार की निरीक्षण कर लिया है। टीम ने जमीन को उपयोग के लिए ठीक माना है। अब जल्दी की आगे की कार्यवाही कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बेगराज सिंह, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल