क्राइमचंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत : अवैध वन संपदा के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से अवैध वन संपदा ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को पुलिस ने कोतवाली गेट पर चेकिंग के दौरान पिकअप बोलेरो UKO5CA-1830 को रोककर चेक किया। जिसमें बोरों में वन सम्पदा लदी हुई थी। जिसकी पुष्टी के लिए पुलिस टीम ने वन विभाग चम्पावत से संपर्क किया। पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने वाहन में लदे वन सम्पदा (कुटकी) को तोला गया तो वन कागजात में कुल वजन 1000 किलो ग्राम दर्शाया गया था, जो वजन करने पर कुल 1130 किलो ग्राम होना पाया गया इस प्रकार 130 किलो ग्राम अवैध रूप से तस्करी किया जाना पाया गया। इस पर वन विभाग चम्पावत की ओर से अभियुक्त ईश्वर सिंह बोहरा पुत्र दिलीप सिंह बोहरा उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम रांथी थाना धारचुला जिला पिथौरागढ़ के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की समुचित धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अग्रिम जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है। पुलिस व वन विभाग की टीम में एसआई एसआई ललित पाण्डेय, वन दरोगा चतुर सिंह वन, हे0कानि0 दीवान नाथ, सतीश राणा, पंकज राय शामिल रहे।