क्राइमजनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत # एक किलो 800 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक सीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी पुलिस ने एक चरस तस्कर को एक किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी बाइक को सीज किया गया है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान लगातार चालू है। इसी के तहत गुरुवार को थाना पाटी पुलिस ने रैंगल बैण्ड के पास से मोटर साइकिल संख्या UK03B/9005 में सवार किरन अर्जुन पुत्र जगदीश लाल, निवासी ग्राम छिड़ा, बंटोली, थाना लोहाघाट को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक किलो 800 ग्राम चरस बरामद की। उसके खिलाफ पाटी में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं ही अपने घर में तैयार की गई है। जिसे वह हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली उत्तर प्रदेश क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में एसओ हरीश प्रसाद, कांस्टेबल विनोद कुटियाल व हरीश सिंह शामिल रहे।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड