चंपावतनवीनतम

चम्पावत : स्नातक पांचवे सेमेस्टर का परीक्षाफल केवल दस फीसदी, ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्नातक पांचवे सेमेस्टर की अंग्रेजी विषय की लिखित परीक्षा के परीक्षाफल में कई खामियां बताईं हैं। नब्बे फीसदी परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को प्राचार्य कार्यालय के माध्यम से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में बताया गया है कि महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय का परीक्षाफल त्रुटिपूर्ण है। गलती सुधारने के लिए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को दोबारा जांचने की मांग की। कहा कि अगर दस दिनों के भीतर समस्या नहीं सुलझाई गई तो महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में ललित सिंह देउपा, प्रमोद बिष्ट, शंकर जोशी, सुमन देव, राहुल भट्ट, हिमानी सक्टा, ममता भट्ट, अभिषेक पचौली, अमृता बोहरा, संदीप रावत आदि के हस्ताक्षर थे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड