चम्पावत : नरसिंहडांडा में केवल दो लोगों ने किया मतदान, इस बात को लेकर नाराज हैं ग्रामीण

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से नरसिंहडांडा के विकास के लिए की गई घोषणाओं के जमीन पर नहीं उतरने से नाराज ग्रामीणों ने वोट नहीं डाले।
अनुसूचित जाति बहुल आदर्श गांव नरसिंहडांडा में 321 महिलाओं सहित कुल 711 मतदाताओं में से केवल दो लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक ग्रामीण वोट नहीं डालने पर अडिग रहे। उन्होंने नरसिंहडांडा हाईस्कूल को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत किए जाने, आंबेडकर भवन बनाए जाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला पुस्तकालय खोले जाने, अनुसूचित जाति के लोगों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने, सड़क निर्माण किए जाने सहित कई घोषणाओं को पूरा करने की मांग की। नरेश राम, किशन राम, त्रिलोक राम और दीपक राम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए तमाम घोषणाएं अब तक हवा हवाई साबित हुई हैं।

