जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत # पंचायत प्रतिनिधि डीएफओ से मिले, बाघ को पकड़ने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायतों में सक्रिय बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने डीएफओ से मुलाकात की। पंचायत प्रतिनिधियों ने डीएफओ से मांग की कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। जिससे दहशत के बीच जी रहे ग्रामीणों को राहत मिले। चेतावनी दी कि यदि वन विभाग की ओर से शीघ्र ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।


सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष मनोज सिंह तड़ागी व मैरोली के प्रधान व भाजपा नेता मुकेश कलखुड़िया के नेतृत्व में आसपास की तमाम ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने डीएफओ आरसी कांडपाल से मुलाकात की। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बीते तीन माह में गुलदार ने ढकना और नघान में दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। इसके बाद ग्राम पंचायत ढकना, सुयालखर्क, सिप्टी, खलकंडिया, डिगडई और भगाना भंडारी में बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण डर की वजह से जंगल नहीं जा पा रहे हैं। इससे पालतू जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कहा की यहां की ग्रामीण आबादी दुग्ध उत्पादन पर निर्भर है। चारा पत्ती के लिए जंगल न जा पाने के चलते वह भी चौपट हो रहा है। प्रधानों ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों के पास बचाव के लिए हथियार तक नहीं हैं। उन्होंने बाघ को शीघ्र पकड़ने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि जल्द बाघ पकड़ा नहीं जाता है तो आंदोलन किया जाएगा। डीएफओ ने इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। डीएफओ से मिलने वालों में प्रधान महेश पंगरिया, कमला देवी, हेमा चौधरी, नीमा बिनवाल, निर्मला महर, कमला देवी, पूजा मेहता, विनोद चौधरी, उमेश बिनवाल, पवन बिनवाल, प्रकाश बिनवाल, भुवन चंद्र, महेश भट्ट और ललित भट्ट आदि शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड