चम्पावत : पहली बारिश नहीं झेल पाई लाखों की पार्किंग
चम्पावत। चम्पावत मंच तामली रोड पर मंच तामली के टैक्सी वाहनों के लिए नगरपालिका परिषद की ओर से बनाई गई पार्किंग पहली बारिश नहीं झेल पाई। लाखों रुपये खर्च कर हाल ही में बनाई गई पार्किंग पिछले एक करीब सप्ताह से लगातार हुई बारिश की वजह से एक ओर से पूरी तरह धराशायी हो गई। पार्किंग में आसपास के लोगों वाहन खड़े रहते हैं। गनीमत रही कि वाहन किनारे की ओर नहीं थे, अन्यथा उन वाहनों को भी नुकसान पहुंच सकता था।