चम्पावत: एनएच के विश्रामगृह में अगले माह से ठहर सकेंगे यात्री
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी पुल के इस माह से शुरू होने के साथ ही आल वैदर रोड परियोजना पूरी हो जाएगी। इससे वाहनों का आवागमन बेहतर होने के साथ 150 किलोमीटर के इस एनएच को पांच घंटे से कम समय में तय कर लिया जाएगा। वहीं मुसाफिरों के लिए इस एनएच पर सूखीढांग, भारतोली और पिथौरागढ़ जिले के गुरना पर विश्राम गृह बनाए गए हैं। जिनका संचालन इसी माह से शुरू हो जाएगा।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना औसतन 700 से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। इन विश्राम गृहों पर यात्रियों को भोजन से लेकर रात्रि विश्राम तक की सुविधा होगी। इधर, एनएच के ईई सुनील कुमार का कहना है कि तीनों विश्राम गृहों का काम पूरा किया जा चुका है। निविदा के बाद एक माह के भीतर इसे शुरू करा दिया जाएगा।