क्राइमचंपावतनवीनतम

चम्पावत : पाटी पुलिस ने 209 ग्राम चरस के एक को गिरफ्तार किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। चम्पावत जिले में पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पाटी पुलिस ने एक व्यक्ति को 209 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

Ad Ad

एसपी अजय गणपति ने जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के क्रम में गुरुवार 13 फरवरी को थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत उप निरीक्षक तेज कुमार प्रभारी चौकी देवीधुरा ने मय पुलिस टीम के चैकिंग अभियान के दौरान मूलाकोट क्षेत्र मे अभियुक्त रमेश सिंह पुत्र धन सिंह, निवासी मूलाकोट, बाजार थाना, पाटी जनपद चम्पावत उम्र लगभग 51 वर्ष के कब्जे से कुल 209 ग्राम चरस व चरस बिक्री से अर्जित कुल रुपये 550 बरामद किए। आरोपी के खिलाफ धारा 08/20/27 एनडीपीएस एक्ट पंजीकत किया गया है। पुलिस टीम में देवीधुरा चौकी प्रभारी तेज कुमार, एचसी सुरेश चंद्र, कांo बसंत पांडेय शामिल रहे।

Ad