चंपावतनवीनतम

चम्पावत : सीमांत तल्लादेश की हरम रमैला रोड में घटिया डामरीकरण पर लोगों में गुस्सा, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत तल्लादेश के हरम रमैला में नवनिर्मित सड़क में किया गया डामरीकरण एक माह में ही उखड़ने लगा है। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है। उन्होंने शीघ्र बेहतर गुणवत्ता का डामर करने के साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। तामली के पूर्व ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर डामरीकरण कार्य की जांच करा कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। साथ ही कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

पूर्व प्रधान विपिन जोशी ने ज्ञापन में कहा है कि फेसबुक ग्रुप तल्लादेश देवभूमि रमैला के माध्यम से अवगत हुआ है कि एक माह पूर्व हरम रमैला रोड में डामरीकरण का कार्य किया गया था। बड़े दुख के साथ अवगत करना है कि एक माह में ही उक्त रोड से डामर उखड़ने लग गया है। जिससे प्रतीत होता है कि शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। साथ ही ठेकेदारों को मनमानी करने की खुली छूट दी जा रही है। जोशी ने कहा है कि उन्होंने इससे पूर्व भी सीमांत क्षेत्र के रॉयल गांव में बनी पाईप लाईन की शिकायत मय फोटो के की थी। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। पुनः पाईप लाईन की फोटो इस पत्र के माध्यम से प्रेषित किया जा रहा है। जोशी ने कहा है कि सीमान्त क्षेत्र में चल रहे घटिया निर्माण कार्यों की जल्द उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि दो सप्ताह के भीतर घटिया तरह से हो रहे निर्माण कार्यों को ना रोका गया और सम्बन्धित विभाग के खिलाफ कार्यवाही ना की गयी तो नये साल के शुभारम्भ के साथ ही धरना प्रर्दशनों की शुरूआत की जायेगी।

गौरतलब है कि 4.5 किमी लंबी हरम रमैला सड़क में लोनिवि ने पिछले माह डामरीकरण करवाया था। एक माह बाद ही सड़क का डामरीकरण उखड़ने लगा है। तल्लादेश के लोगों ने गांव के फेसबुक पेज समेत सोशल मीडिया में विभाग के घटिया गुणवत्ता के डामरीकरण की फोटो वायरल की हैं। ग्राम प्रधान गंगा सिंह के अलावा ग्रामीण दयाल सिंह, प्रकाश सिंह, पूरन सिंह, डूंगर सिंह, पंकज आदि ने बताया कि सड़क में कई स्थानों में डामर उखड़ा हुआ है। कहा कि एक महीना भी नहीं हुआ लेकिन डामर उखड़ने लगा है। कहा कि अगर शीघ्र विभाग ने इस सड़क का निरीक्षण कर कार्य को ठीक नहीं करवाया तो मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज करेंगे। लोनिवि के एई अंकुर सिंह ने कहा है कि नवंबर माह में सड़क में डामरीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है। ठेकेदार का अभी भुगतान नहीं हुआ है। मामले को गंभीरता से लेकर डामरीकरण सही किया जाएगा।