नवीनतम

चम्पावत: बाराकोट बीडीओ के समर्थन में आए जनप्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि के आरोपों को बताया निराधार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा की ओर से विकास खंड बाराकोट के बीडीओ पर मनरेगा के तहत हुए कार्यों के भुगतान में धांधली का आरोप लगाने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बीडीओ के समर्थन सामने आए हैं। इस मामल को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों ने आपात बैठक भी की। बाद में उन्होंने प्रभारी डीएम को ज्ञापन सौंपकर विधायक प्रतिनिधि के आरोपों को निराधार बताया गया है।

ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजू अधिकारी, नारायण सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत वर्मा को ज्ञापन देकर कहा है कि विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा ने गलत सूचना देकर जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर कराए थे। पत्र में कुछ और लिखकर ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाया कि ज्ञापन का प्रथम पेज न दिखाकर दूसरे पेज में हस्ताक्षर कराए गए थे। उन्होंने विधायक प्रतिनिधि पर जनप्रतिनिधियों की छवि खराब करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बाराकोट ब्लॉक में मनरेगा कार्यों का संचालन अच्छे से हो रहा है। बीडीओ के कार्यों से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में ग्राम प्रधान निर्मल नाथ, कमल सिंह बोहरा, शांति देवी, दरवान सिंह मेहता, राकेश बोहरा, दीपक सिंह, मीरा देवी, राजेश जोशी आदि शामिल थे। वहीं विधायक प्रतिनिधि होशियार बोहरा ने कहा कि डीएम को दिए ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले सभी लोगों ने पत्र को अच्छी तरह से पढऩे के बाद ही हस्ताक्षर किए थे। भुगतान में खुलेआम मनमानी की गई है। नवंबर दिसंबर माह में फीड हुए बिलों का भुगतान न कर फरवरी के बिलों का भुगतान किया गया है, जो मनमानी को साबित करता है। उन्होंने कहा बीडीओ के खिलाफ जांच होनी चाहिए।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड