चम्पावत : पीएम को गाली पर भड़क भाजपाई, कांग्रेस का पुतला फूंका
चम्पावत। बिहार के दरभंगा में गत 28 अगस्त को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा की रैली के दौरान कांग्रेस के मंच से एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल से भाजपाई भड़के हुए हैं। इसके विरोध में रविवार 31 अगस्त को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। रोडवेज बस स्टेशन से स्टेशन रोड तक जुलूस निकालने के बाद कांग्रेस का पुतला दहन किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय के नेतृत्व में विरोध जताते हुए चम्पावत के स्टेशन रोड पर कांग्रेस का पुतला फूंका गया। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार की रैली में एक स्थानीय नेता नौशाद ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। इस आपत्तिजनक भाषा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग की गई है। विरोध प्रदर्शन में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, चम्पावत मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, सभासद नंदन तड़ागी, आनंद अधिकारी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
