चम्पावत : एसपी के नेतृत्व में पुलिस व सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
चम्पावत। जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में बुधवार को एसपी अजय गणपति के नेतृत्व में कोतवाली चम्पावत व थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें डिप्टी कमांडेंट एसएसबी चन्द्र शेखर पाटिल पंचम वाहिनी व पुलिस उपाधीक्षक वन्दना वर्मा भी शामिल रहीं।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न, निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक, भयमुक्त सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में बुधवार को पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने चम्पावत में मुख्य बाजार, जीआईसी तिराहा, छतार तक एवं लोहाघाट में रोड़वेज स्टेशन से कोली पुल तक तथा कोली पुल से मुख्य बाजार होते हुए, पंचेश्वर तिराहा तक फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जनपद चम्पावत में होने वाले चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में पुलिस का सहयोग करने, आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, भय रहित मतदान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिये जाने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस या cVIGIL ऐप के माध्यम से देने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी। फ्लैग मार्च में महेश चंद्रा प्रतिसार पुलिस लाइन चम्पावत, योगेश चंद्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत, अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना लोहाघाट सहित पुलिस वह अर्धसैनिक बल के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।