चम्पावत : पुलिस ने की एनएच पर यात्रा न करने की अपील, बताया किन रास्तों से की जा सकती है यात्रा…
चम्पावत। एनएच पर स्वाला के समीप बने डेंजर जोन में पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार मलवा गिर रहा है। इस वजह से यातायात लगातार अवरुद्ध है। यातायात अगर सुचारू हो भी पा रहा है तो वह कुछ वक्त के लिए। अब पुलिस ने लोगों से एनएच पर यात्रा न करने की अपील करने के साथ ही वैकल्पि रास्ते भी सुझाए हैं।
पुलिस ने कहा है कि चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग वर्तमान में मलवा, पत्थर गिरने के कारण स्वाला के पास बन्द है। उक्त स्थान पर लगातार मलवा, पत्थर गिर रहे हैं। पुलिस व प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त मार्ग पर यातायात सुचारू होने की संभावना नहीं है। यातायात हेतु मार्ग सुचारू होने पर जनपद पुलिस द्वारा अवगत कराया जायेगा। सभी से अपील की जाती है कि चम्पावत-टनकपुर सड़क मार्ग में यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर निम्न सड़क मार्गों का प्रयोग करें –
01- चम्पावत से टनकपुर या टनकपुर से चम्पावत आने-जाने वाले यात्री लोहाघाट-देवीधूरा-हल्द्वानी-टनकपुर मार्ग का प्रयोग करें।
02- पिथौरागढ़ से टनकपुर या टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री टनकपुर-हल्द्वानी-देवीधूरा-लोहाघाट-पिथौरागढ़ या टनकपुर-हल्द्वानी-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग का प्रयोग करें।
सड़क मार्ग के बारें में किसी भी सूचना के बारें में जानकारी हेतु जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन न0-112, 05965230276, 9411112984 पर कॉल कर जानकारी कर लें।