जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सिख श्रद्धालुओं से मारपीट के खेतीखान निवासी एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पिछले दिनों रीठासाहिब जा रहे सिख श्रद्धालुओं से मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का मुख्य अभियुक्त फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है।
पिछले दिनों थाना लोहाघाट व कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत श्री रीठासाहिब जा रहे श्रद्धालुओं तथा स्थानीय बारातियों में हुए आपसी विवाद के दौरान सिख श्रद्धालुओं से मारपीट की गई थी। 09 जून को भूपेन्द्र सिंह पुत्र सलविन्दर सिंह ने कुछ व्यक्तियों के साथ कोतवाली चम्पावत पहुंच कर ग्राम लधौली में संजय सिंह फर्त्याल, दीपक एवं 7-8 व्यक्तियों द्वारा स्वयं तथा अन्य दर्शनार्थियों के साथ मारपीट करने एवं गम्भीर चोट पहुंचाने के सम्बन्ध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली चम्पावत में मु0अ0सं0-25/2024 धारा 147/148/295/307 भादवि बनाम संजय सिंह फर्त्याल, दीपक एवं 7-8 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।


मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अजय गणपति ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में उत्कृष्ट विवेचना कर मामले का शीघ्र निस्तारण करने तथा श्री रीठासाहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। कोतवाली चम्पावत के वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन आर्या ने मामले की विवेचना करते हुए साक्ष्य संकलन कर प्रकाश में आये नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए मुखविरखास को सक्रिय करते हुए अभियुक्त दीपक सिंह देऊपा उर्फ टोपी पुत्र खीम सिंह, निवासी ग्राम गंभीर गांव थाना लोहाघाट, जनपद चम्पावत को शनिवार को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत लोहाघाट पिथौरागढ रोड से बाराकोट को जाने वाली सड़क तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसएसआई भुवन आर्या, अ0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह नेगी, हे0कानि0 संजय जोशी, हे0कानि0 भुवन वर्मा, अशोक वर्मा, ए0एन0टी0एफ0 कानि0 संदीप कुमार शामिल रहे।

Ad