उत्तराखण्डक्राइमजनपद चम्पावत

चम्पावत # केबीसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक ठग गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने केबीसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार माह नवम्बर 2020 में कोतवाली पंचेश्वर में नीरज सिंह पुत्र श्री ध्रुव सिंह, निवासी- ग्राम मटियानी ने बताया कि 19 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति ने उसके फेसबुक मैसेन्जर पर काल कर केबीसी में 25 लाख की लॉटरी लगने के नाम पर विडिया आदि दिखाकर विश्वास में लेकर टैक्स के नाम पर एक लाख 46 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। मामले के खुलासे के लिए रीठा साहिब थाने के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने साइबर/सर्विलांस सैल एवं फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हटसअप तथा बैंक की डिलेट के माध्यम से साइबर ठग की पहचान की गयी तो वह राज कुमार सिंह पुत्र चन्द्र मौलेश्वर सिंह, उम्र-37 वर्ष, निवासी ग्राम मंगरार, थाना लक्ष्मीपूर, जिला जमौई, बिहार होना प्रकाश में आया। ठग की गिरफ्तारी के लिए एसआई देवेन्द्र सिंह मेहता थाना लोहाघाट के नेतृत्व मे पुलिस टीम जमौई बिहार भेजी गयी। पुलिस टीम ने उसका पता लगा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल विकार अहमद, राम लाल, बिहारी लाल, सद्दाम हुसैन व भुवन पांडेय शामिल रहे।

Ad