चम्पावत पुलिस ने एक युवक को 3.270 किलोग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार, तीन दिन पहले बरामद की थी सवा चार किलो से अधिक चरस
चम्पावत। नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में चम्पावत पुलिस की नशे के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम ने अब खटोली-अमोड़ी मार्ग से 3.270 किलोग्राम चरस के साथ एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन सितंबर को भी धामीसौन क्षेत्र से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा चार किलो से अधिक चरस बरामद की थी। पकड़ा गया तस्कर नेपाली मूल का जगदीश सिंह सामंत था।
जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत सोमवार को चल्थी चौकी क्षेत्र के खटोली जाने वाले मार्ग पर से पुलिस टीम ने संजय सिंह माहरा (23) पुत्र भगवान सिंह माहरा निवासी ग्राम पचनई पोस्ट अमोड़ी, कोतवाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.270 किलोग्राम चरस बरामद की। उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह चरस स्वयं अपने घर पर और थोडी-थोडी मात्रा में आस-पास से तैयार की और खटीमा, नानकमत्ता, पीलीभीत और अन्य मैदानी के क्षेत्रों मे उंचे दाम में बेचने ेक लिए जा रहा था। आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में सीओ विपिन कुमार, कोतवाल योगेश चन्द्र उपाध्याय, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, चल्थी चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट, एसएसआई देवनाथ गोस्वामी, कांस्टेबल नवल किशोर, अशोक वर्मा, मतलबू खान, उमेश राज, महेश मेहता, विनोद जोशी, रविंद्र गिरी, प्रकाश जोशी, भुवन लाल, प्रकाश जोशी, भुवन लाल शामिल रहे।
मालूम हो कि जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद चम्पावत में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रों व गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध युवाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा जनपदीय एडीटीएफ/एएनटीएफ द्वारा नशा छोड़ चुके युवाओं से लगातार सम्पर्क कर तथा मुखविरखास को सक्रिय कर स्रोतों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और पूर्व में पकड़े गये लोकल, छोटे-छोटे पैडलर / तस्करों से गहन पूछताछ कर सूचनाएं एकत्र की जा रही है। सूचना संकलन में सामने आये तथ्यों के आधार पर जनपदीय एडीटीएफ/एएनटीएफ/पुलिस टीमों द्वारा लगातार बड़े तस्करों पर मुखबिरों के माध्यम से नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्रान्तर्गत कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है या नशे से सम्बन्धित किसी भी गतिविधि में संलिप्त रहता है तो उसकी सूचना जनपद पुलिस के हेल्पलाईन न0. 112/05965-230607/ 9411112984 में या उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के माध्यम से भी दे सकते हैं।