क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत पुलिस ने आँनलाइन ठगी करने वाले नौ ठगों को हिरासत में लेकर नौ लोगों से ठगे गए 6.04 लाख रुपये वापस कराए

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। साइबर ठगों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस ने ताबड़तोड कार्यवाही करते हुए पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान राज्य से आँनलाइन ठगी करने वाले नौ ठगों को हिरासत में लेकर उनसे जनपद के नौ लोगों से ठगे गए शतप्रतिशत 6,04,440 रुपये वापस कराए। सभी नौ आरोपियों को नोटिस तामिल कराए गए।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार पुलिस विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। जनपद पुलिस व साइबर सैल लगातार ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्तियों को ट्रैस कर ठगी के शिकार हुए लोगों के खातों में ठगी गयी धनराशि को वापस करा रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों साइबर ठगी के दर्ज विभिन्न मामलों के खुलासे के लिए जनपद स्तर पर थाना पुलिस/एसओजी/साइबर सैल की दो टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान साइबर ठगी करने वाले ठग पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान राज्य से प्रकाश में आये। इसके बाद ऑनलाइन ठगी करने वाले कुल नौ आरोपी ट्रैक किए गए और उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर नोटिस तामील कराये गये। साथ ही ठगी करने में इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन बरामद किए। उनसे ठगे गए 6,04,440 रुपये वापस कराए गए। एसपी देवेंद्र पींचा पुलिस टीमों को 10—10 हजार रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया।

पुलिस ने इन लोगों की धनराशि कराई वापस

डॉ.वीके जोशी थाना टनकपुर के खाते में 1,00,000/- रूपये
अंकित कुमार वर्मा थाना टनकपुर के खाते में 74,240/- रूपये
मधुलता थाना बनबसा 40,000/- रूपये
तनुजा भट्ट थाना लोहाघाट 99,500/- रूपये
शंकर दत्त थाना लोहाघाट 39,500/- रूपये
रमेश चन्द्र जोशी थाना लोहाघाट 35,000/- रूपये
संजय अग्रवाल थाना टनकपुर 61,200/- रूपये
दीपक गड़कोटी थाना टनकपुर 60,000/- रूपये
नीरज सिंह शर्मा थाना टनकपुर 95,000/- रूपये

साइबर ठगी के आरोपी
FIR NO- 83/2022, U/S- 420 IPC में अभियुक्त आशीष कुमार ठाकुर पुत्र ह्रदय ठाकुर, निवासी ग्राम सिंधिया समस्तीपुर, बिहार ।
FIR NO- 58/2022, U/S- 420 IPC में प्रकाश में आये अभियुक्त अमित कुमार अंशु पुत्र विपिन सिंह, निवासी वार्ड न0 11 बासुदेवपुर, थाना मोफसे, जिला बेगूसराय, बिहार
FIR NO- 23/2022, U/S- 420 IPC में प्रकाश में आये अभियुक्त हारून अल रशीद पुत्र अयशूर अहमद, निवासी मिल्की, चौकी मिल्की, थाना इग्लिंश बाजार, जिला मालदा, वेस्ट बंगाल
Fir No-57/2022, U/S- 420 IPC में वसीम पुत्र सौरभ खान निवासी गुलपाडा सिकरी राजस्थान।
Fir No- 43/2022, U/S-420 IPC में अन्तोष कुमार पुत्र सत्रुघ्न मण्डल ग्राम कुरोही सुपोल बिहार
Fir No-94/2022, U/S-420 IPC में समीम पुत्र ताहीर उलेटा हरियाणा तथा युसूफ उर्फ झोली पुत्र फूल सिंह निवासी नगलाचौड़ी बंगर मथुरा
Fir No- 39/2022 U/S- 420 IPC में सिराजु पुत्र सुखा निवासी नूह हरियाणा
Fir No- 74/2022 U/S- 420 IPC में अमीर खान पुत्र अलीजान निवासी गोवर्धन मथुरा उ0प्र0

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी कर्मचारी
अविनाश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर /आँपरेशन
उप निरीक्षक सुरेन्द्र खड़ायत प्रभारी साईबर सैल टनकपुर /SOG /ANTF
उप निरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी साईबर सैल चम्पावत
उप निरीक्षक हेमन्त सिंह कठैत, प्रभारी चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा
उप निरीक्षक हरीश प्रसाद थाना लोहाघाट
उप निरीक्षक सोनू सिंह थाना टनकपुर
कांस्टेबल बिहारी लाल, गिरीश चन्द्र, रीनू खत्री, विनोद जोशी, सद्दाम हुसैन, प्रतीक पचौली, आशा गोस्वामी

अपराध का तरीका-
साइबर ठगों द्वारा लोगों को कॉल कर अपने आप को अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर, बैक अधिकारी बताकर बैंक डिटेल लेकर, एनी डेस्क ऐप के माध्यम से, व्हटसअप विडियों कॉल कर आदि अलग-अलग तरीकों से भोले भाले लोगों को अपने चंगुल में लेकर ऑनलाईन धोखाधड़ी की जाती है।

पुलिस की जनता से अपील
सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।