क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत पुलिस ने 616 ग्राम चरस के साथ एक को गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत पुलिस ने एक व्यक्ति को 616 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है।
मुख्यमन्त्री ने वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखंड बनाये जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पुलिस ऑपरेशन क्रैक डाउन चला रही है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों के क्रम में सोमवार को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मुड़ियानी क्षेत्र से पुलिस व एचपीयू टीम द्वारा सुनील कुमार पुत्र धरम सिंह, उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम इस्माइला, थाना सातला, जिला रोहतक, हरियाणा को 616 ग्राम चरस को परिवहन करते हुए बरामद कर गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत मे मु0FIR N0-51/2022 अन्तर्गत धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई देवनाथ गोस्वामी, प्रभारी एचपीयू ज्योति प्रकाश, कांस्टेबल जीवन सौन, दुर्गानाथ, पूरन आर्या, महेन्द्र कुमार शामिल रहे।