चम्पावत # पुलिस ने चरस व स्मैक के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार


चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक के पास से पुलिस ने 857 ग्राम चरस बरामद की है व दूसरे के पास से 1.83 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार कोतवाली चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत बनलेख बैरियर से 500 मीटर आगे से राहुल कुमार पुत्र मनोज कुमार, उम्र 24 वर्ष, निवासी लोहाघाट, बस स्टेशन के पास, थाना लोहाघाट जिला चम्पावत, के कब्जे से 1.83 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। वही कोतवाली चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत छतकांडा बैरियर के पास से जीवन लाल पुत्र केशव राम निवासी ग्राम नरसिंहडांडा, पोस्ट धामीसौन के कब्जे से 857 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई निर्मल सिंह लटवाल, एसआई यातायात ज्योति प्रकाश, कांस्टेबल जीवन सौन, सोनू सिंह, रितेश बोरा व कल्याण सिंह शामिल रहे।


