जनपद चम्पावतटनकपुर

स्मैक तस्करों पर चम्पावत पुलिस का बड़ा प्रहार, 360 ग्राम स्मैक के साथ टनकपुर में दो तस्कर दबोचे

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चम्पावत पुलिस ने स्मैक तस्करों पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने टनकपुर में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 360 ग्राम स्मैक बरामद की है। चम्पावत पुलिस की नशे के तस्करों के विरूद्ध सह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।
कोतवाली पुलिस ने तड़ागी पैट्रोल पम्प के निकट टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग से 02 अन्तर्राज्जीय स्मैक तस्करो के कब्जे से 360 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज, पश्चिमी बरेली, उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेची जाती थी। पुलिस टीम ने यह कार्यवाही मुखबिर खास की सूचना के आधार पर की। एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में शामिल किशन कुमार पुत्र स्व रामभजन निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली (उम्र 25 वर्ष) के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जबकि अजय कुमार उर्फ बाबू पीपा पुत्र भगवतशरण, निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली (उम्र 30 वर्ष) हाल निवासी वार्ड नं० 14ए मोहल्ला बत्रा, पंजाबी कालोनी, कोतवाली खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 160 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई जितेन्द्र सिंह बिष्ट, एडीटीएफ प्रभारी गोविंद सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Ad