चम्पावत: पुलिस ने 22 वाहन चालकों समेत 23 का चालान किया, जानें क्या है मामला

चम्पावत। पुलिस ने वाहनों में लाउडस्पीकर, प्रेशर हार्न, मल्टी टोन हार्न, मोडिफाईड साईलेन्सर/मफलर आदि का प्रयोग करने वाले 22 वाहन चालकों व इन उपकरणों की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की है।

एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर/चम्पावत व ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में वाहनों में प्रेशर हार्न, मल्टी टोन हार्न, मोडिफाईड साईलेन्सर/मफलर और अन्य शोर बढाये जाने वाले उपकरणों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों तथा उक्त उपकरणों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने को लेकर सभी थाना/यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस ने 15 जून से इसको लेकर अभियान चलाया। जिसके तहत पुलिस टीमों ने 22 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए वाहनों से मल्टी टोन प्रेशर हार्न/लाउडस्पीकर हटवाये। साथ ही इन उपकरणों की बिक्री करने वाले 01 व्यक्ति का कोर्ट का न्यायालय चालान किया गया। पुलिस का अभियान जारी है।
