नवीनतम

युवक की मौत और उसके भाई के लापता होने के मामले की जांच को तमिलनाडु पहुंची चम्पावत पुलिस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के पाटी ब्लॉक के एक युवक की तमिलनाडु में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और शव लेने गए उसके भाई के लापता होेने के मामले की जांच करने को चम्पावत पुलिस तमिलनाडु पहुंची है। मालूम हो कि तमिलनाडु में करीब 10 साल से नौकरी कर रहे युवक की 26 अक्तूबर को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक का शव लेने गया उसका दूसरा भाई विपिन शर्मा भी तमिलनाडु के निगलपट्टी जिले से पांच दिन से लापता है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है। इसके चलते परिजन सहमे हैं। लापता युवक के भाई ने सोशल मीडिया के जरिये पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। मामले की जानकारी लगने पर एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को सोमवार को तमिलनाडु भेजा है। ये टीम मंगलवार शाम को तमिलनाडु पहुंच गई है।
पाटी ब्लॉक के देवीधुरा के बनोली गांव निवासी प्रमोद चंद्र शर्मा पिछले दशक से तमिलनाडु के निगलपट्टी जिले में नौकरी करते थे। परिजनों को 26 अक्तूबर को उनकी मौत की सूचना मिली। प्रमोद का शव लेने तमिलनाडु पहुंचे मृतक के भाई विपिन शर्मा का भी पांच दिन से पता नहीं है। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। इससे परिवार भारी दहशत में है।
गुरुग्राम हरियाणा में काम करने वाले उनके सबसे बड़े भाई पानदेव शर्मा ने 31 अक्तूबर को सोशल मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत, जागेश्वर के विधायक गोविंद कुंजवाल से मदद की गुहार लगाई। सोशल मीडिया के जरिये ही यह मामला पुलिस महानिदेशक, डीआईजी, एसपी तक पहुंचा। इसमें पानदेव शर्मा ने प्रमोद की मौत के कारणों का पता लगाने के साथ ही पांच दिन से गायब दूसरे भाई विपिन का पता लगाने का पुलिस से अनुरोध किया है। चम्पावत के एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों से बात हुई है। उनसे मिले सीसीटीवी फुटेज से मौत की वजह दुर्घटना बताई गई है। लापता विपिन का पता लगाने के लिए एसओजी के अधिकारी गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मृतक के सबसे बड़े भाई पानदेव शर्मा को साथ लेकर तमिलनाडु गई है। बुधवार तक स्थिति साफ हो जाएगी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड