चम्पावत पुलिस ने बरामद किए 2.72 लाख के मोबाइल फोन, जानें किस किस को मिले अपने खोए हुए मोबाइल
चम्पावत। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस ने माह अगस्त में सर्विलांस सैल की मदद से अलग अलग थाना क्षेत्रों के 17 व्यक्तियों के खोये हुए 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत 2,72,000 रुपये बताई गई है। शुक्रवार को सम्बन्धित थाना प्रभारियों एवं सर्विलांस सैल के माध्यम से मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सुपुर्द किए गए। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत 04, थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 06, कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत 04 एवं थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 03 व्यक्तियों के खोये हुये मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये।
थाना बनबसा-
1-दीप चन्द्र उप्रेती पुत्र श्री बद्रीदत्त उप्रेती निवासी बमनपुरी, थाना बनबसा।
2-तनुजा मेहता पुत्री श्री त्रिलोक सिंह मेहता निवासी गुदमी, थाना बनबसा।
3-हेमा जोशी पत्नी श्री रितेश जोशी निवासी ग्राम बमनपुरी, थाना बनबसा।
4-प्रियांशु पन्त पुत्र श्री मुरलीधर पन्त निवासी ग्राम चन्दनी, थाना बनबसा।
थाना टनकपुर-
1-राजकुमार पुत्र श्री हेमराज निवासी नायकगोठ, थाना टनकपुर।
2-दिनेश चन्द्र जोशी पुत्र श्री बंशीधर जोशी निवासी वार्ड नं0 04, रेलवे एरिया, थाना टनकपुर।
3-रेनू थापा पुत्री श्री प्रेम बहादुर थापा निवासी नायकगोठ, थाना टनकपुर।
4-राजेश अग्रवाल पुत्र श्री जय नारायण अग्रवाल, निवासी वार्ड नं0 08, थाना टनकपुर।
5-सारस्वत बागीराठ पुत्र श्री कुलदीप चन्द निवासी गैड़ाखाली नं0 01, थाना टनकपुर।
6-सागर वर्मा पुत्र श्री दीप चन्द्र वर्मा निवासी पन्तोला, बाराकोट चम्पावत।
कोतवाली चम्पावत-
1-हरीश चन्द्र जोशी पुत्र लीलाधर जोशी निवासी राधिका कलर लैब, कोतवाली चम्पावत।
2-महेश चन्द्र जोशी पुत्र श्री किशन दत्त जोशी निवासी महालक्ष्मी मार्केट, कोतवाली चम्पावत।
3-रमेश चन्द्र जोशी पुत्र गोपाल दत्त जोशी निवासी ग्राम तामली, जिला चम्पावत।
4-अभिषेक सेठी पुत्र श्री हरीश सिंह सेठी, निवसी ग्राम चौड़ासेठी, कोतवाली चम्पावत।
थाना लोहाघाट-
1-फायरमैन कुन्दन गिरी, फायर स्टेशन लोहाघाट।
2-पुष्कर राम पुत्र श्री वंशी राम निवासी ग्राम बांस, थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत।
3-सचिन भट्ट पुत्र श्री प्रकाश चन्द्र निवासी बापरू, थाना लोहाघाट, जनपद चम्पावत।