लोहाघाट : दीपक गड़कोटी बने चार्टर्ड एकाउंटेंट, बाराकोट क्षेत्र में खुशी की लहर
चम्पावत। विकासखंड बाराकोट के ग्राम सभा रावलगांव के रहने वाले दीपक गड़कोटी पुत्र उर्वा दत्त गडकोटी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा पास कर डिग्री हासिल की है। दीपक की सफलता से संपूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने बताया कि दीपक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने वाले क्षेत्र के प्रथम युवा हैं। जिन्होंने इस सफलता को पाकर संपूर्ण क्षेत्र को गौरवांवित करते हुए युवाओं के लिए एक नई मिसाल कायम की है। दीपक अपने परिवार में चार भाई बहनों में सबसे छोटे होने के साथ-साथ बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के हैं। जिस कारण उनके द्वारा अपनी शिक्षा दिल्ली जाकर ली और आज चार्टर्ड एकाउंटेंट बनकर क्षेत्र को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। दीपक के पिता उर्वा दत्त पूर्व में मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे वर्तमान में कृषि कार्य करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं एवं मां गृहणी हैं। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपनी दोनों बहनों के साथ बड़े भाई को देते हुए कहा है कि यह सब रिश्तेदारों, मित्रों और ईष्ट देवता का आशीर्वाद रहा। कहा कि उन्होंने बड़े संघर्ष के बाद दिल्ली पहुंचकर इस परीक्षा को पास किया है। दीपक की सफलता से क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला मेहरा, ग्राम प्रधान शेखर गड़कोटी, राज्य आंदोलनकारी दीपक गड़कोटी आदि ने बधाइयां देते हुए खुशी व्यक्ति की है।